UPSC CDS II Recruitment 2024 : यूपीएससी संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा हेतु 459 के विभिन्न पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है– आज ही करे आवेदन यहाँ से :-
UPSC CDS II Recruitment 2024 Notification Updates
UPSC CDS II Recruitment 2024 : यूपीएससी संयुक्त रक्षा सेवा सीडीए-।। परीक्षा हेतु 459 के विभिन्न पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता अनूसार आवेदन कर सकते है विभिन्न पदों के लिए योग्यताएं अलग-अलग रखी गई है
UPSC CDS II Recruitment 2024 : न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि वह इस भर्ती हेतु सभी योग्याता रख्ता हो
- आई एम ए के लिए और अधिकारी प्रशिक्षण अकदमी, चेन्नई – मान्यता विश्ववि़द्यालय से बेचलर डिग्री
- भारतीय नौसेना आकदमी के लिए – किसी मान्यता प्राप्त विश्ववि़द्यालय से इंजीनियरिंग में डिग्री
- वायु सेना अकादमी के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्ववि़द्यालय से इंजीनियरिंग में डिग्री (भौतिक, गणित विषय के साथ 10+2 स्तर पर)
- सेना/नौसेना/ वायु सेना के रूप में पहली पसंद वाले स्न्नातक को प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।
- साक्षात्कार शुरू होने की तिथि पर स्न्नातक का अंतिम प्रमाण पत्र अभ्यर्थी के पास होना चाहिए।
UPSC CDS II Recruitment 2024 : आवेदन करने की प्रक्रिया
उम्मीदवार को आनेदन करने के लिए आधिकारक वेबसाइट का उपयोग करना होना फॉर्म ऑनलाइन मोड में भरा जायेगा
- आवेदन करने से पहले अथ्यर्थी को पंजीकरण कराना आवश्यक है आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध वन टाइस रजिस्ट्रेशन ओटीआर के माध्यम से, फिर ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए आगे बढ़ना है
- ओटीआर जीवल काल में केवल एक बार पंजीकरण कराना होगा। यह पूरे समय कभी भी किय जा सकता है यदि उम्मीदवार पहले से ही पंजीक़त है तो वह सीधे आगे बढ़ सकता है
- लॉगिन करने के उपरान्त इस भाग में अभ्यर्थी को विज्ञापित किये गये पदों का विवरण प्रदर्शित होगा। अभ्यर्थी जिन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है उन्हें चयन करके सबमिट करें।
- आगे प्रोसेस करने के बाद आपकी व्यक्तिगत सूचनाएं व अर्हता, शैक्षणिक योग्यता आदी को दर्ज करें
- अभ्यर्थी आवश्यक फोटो व हस्ताक्षर दर्ज करने के बाद फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार भरे गयें फॉर्म को चेक करले। फॉर्म सबमिट करते ही अभ्यर्थी का आवेदन पत्र प्रदर्शित होगी, अभ्यर्थी इसकी एक प्रति मुद्रित कर अपने पास सुरक्षित रखें, जिसे आवश्यकता पड़ने पर प्रस्तुत किया जा सके।
- आवेदन फॉर्म में भरी गई सूचना से भिन्न पाई गई तो उस अभ्यर्थी का आवेदन रद्द कर दिया जायेगा व इसकी जिम्मेदारी सारी स्वयं आवेदक अभ्यर्थी की होगी।
UPSC CDS II Recruitment 2024 : महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि 15 मई 2024
- आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 04 जून 2024
- परीक्षा की दिनांक 01 सितंबर 2024
अभ्यर्थी को समय रहते आवेदन कर देना चाहिए। अंतिम समय में ऑनलाइन संमंधि समस्या या नेटवर्क स्लो जैसी समस्या से बचा जा सके।
UPSC CDS II Recruitment 2024 : आवेदन शुल्क
शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में ही करना होगा। एसबीआई की किसी शाखा में नकद या वीजा/मास्टर/रूपे को उपयोग करके पैसा भेजना, इंटरनेट बैंकिग डेबीट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड ई मित्र कियोस्क या यूपीआई माध्यम से किया जा सकता है। शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि के बाद नियक्रिय हो जायेगा।
- उम्मीदवार के रूप में महिला/एससी/एसटी इन उममीदवारों के लिए आवेदन शुल्क नि:शुल्क रहेगा।
- अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए शुल्क के रूप में 200 /- लिये जायेगे।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला, एवं पूर्व सैनिकों से संबंधित उम्मीदवारों को छूट दी गई है जिसका विवरण नोटिफिकेशन में दर्शांया गया । कृपया एक बार नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लेवें।
UPSC CDS II Recruitment 2024 : पदों का विवरण वर्गवार
पद का नाम | पदों की संख्या |
भारतीय सैन्य अकादमी | 100 |
भारतीय नोसेना अकादमी | 32 |
भारतीय वायु सेना अकादमी | 32 |
ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी | 295 |
कुल पद | 459 |
Age Limit For UPSC CDS II Recruitment 2024 :
- भारतीय सैन्य अकादमी – अविवाहित अभ्यर्थी जिसकी आयु 02 जुलाई 2001 से 01 जुलाई 2006 के मध्य हो
- भारतीय नोसेना अकादमी – अविवाहित अभ्यर्थी जिसकी आयु 02 जुलाई 2001 से 01 जुलाई 2006 के मध्य हो
- भारतीय वायु सेना अकादमी – अविवाहित अभ्यर्थी जिसकी आयु 02 जुलाई से 01 जुलाई 2005 के मध्य हो तथा उसकी आयु 20 से 24 के मध्य हो
UPSC CDS II Recruitment 2024 : Exam Syllabus
- भारतीय सैन्य अकादमी/ भारतीय नोसेना अकादमी/ भारतीय वायु सेना अकादमी तीनों के लिए
- पाठ्यक्रम समान है
- अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, और प्राथमिक गणित तीनों विषयों के लिए समय दो-दो घंटा रहेगा तथा अंक 100-100 होगें।
- ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी के लिए पाठ्यक्रम
- अंग्रेजी व सामान्य ज्ञान समय दो-दो घंटा व अंक 100-100 होगे प्रत्येक के लिए अलग। परीक्षा में बहुविकल्पीय आधारित प्रश्न पूछे जायेंगें।
UPSC CDS II Recruitment 2024 : Important Links
यूपीएससी संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा हेतु 459 के विभिन्न पदों हेतु आवेदन लिंक
Official Website: – Click Here
Apply Online: – Click Here
You Also Read This
2 thoughts on “UPSC CDS II Recruitment 2024 : यूपीएससी संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा हेतु 459 के विभिन्न पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है- आज ही करे आवेदन यहाँ से :-”