Indian Air Force Medical Assistant Recruitment 2024 : भारतीय वायु सेना में शामिल होने के लिए एक सुनहरा मौका – आवेदन करें यहाँ से:-

Indian Air Force Medical Assistant Recruitment 2024

भारतीय वायु सेना में शामिल होने के लिए एक सुनहरा मौका, जो अभ्‍यर्थी भारतीय वायु सेना के लिए अपनी सेवाएं देना चा‍हता है उन अभ्‍यर्थी कि लिए भारतीय वायु सेना द्वारा ग्रुप ‘वाई’ (Group Y Rally) के लिए (गैर-तकनीकी) में बेस रिपेयर डिपो, वायु सेना, चिकित्‍सा सहायक आदि के पदों पर एयर फोर्स चंडीगढ़ द्वारा आवेदन प्रस्‍तुत किए गये है।

Indian Air Force Medical Assistant Recruitment 2024 (Group Y Rally) :  हेतु मापदंड

वैवाहिक स्थिति एवं जन्‍मतिथि

  1. मेडिकल असिस्‍टेंट ट्रेड वाले उम्‍मीदवारों के लिए 10+2 होना चाहिए। व उम्‍मीदवार हो अविवाहित होना चाहिए उसका जन्‍म 02 जनवरी 20042004 और 02 जनवरी 2008 तिथियों के मध्‍य होना चाहिए।
  2. मेडिकल असिस्‍टेंट ट्रेड वाले अभ्‍यर्थी को (फार्मेसी में डिप्‍लोमा बी.एससी. वाले उम्‍मीदवार के लिए) अविवाहित अभ्‍यर्थी का जन्‍म 02 जनवरी 2001 और 02 जनवरी 2006 दोनों के बिच होना चाहिए। विवाहित उम्‍मीदवार का जन्‍म 02 जनवरी 2001 और 02 जनवरी 2004 दोंनो के मध्‍य होना चाहिए।

 

Indian Air Force Medical Assistant Recruitment 2024 (Group Y Rally): शैक्षणिक योग्‍यता  

(ए)

  1. अभ्‍यर्थी को मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से भौतिक, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान, और अंग्रेजी के साथ 10+2 इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्‍तीर्ण होना चाहिए। निसमें न्‍यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ व अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

या

  1. किसी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से गैर-व्‍यवसायिक विषयों यानी से भौतिक, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान, और अंग्रेजी के दो साल का व्‍यावसायिक पाठ्यक्रम उत्‍तीर्ण होना चाहिए। निसमें न्‍यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ व अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

(बी)

फार्मेसी में डिप्‍लोमा बी. एससी के साथ अभ्‍यर्थी को भौतिक, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान, और अंग्रेजी के साथ 10+2 इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्‍तीर्ण होना चाहिए। निसमें न्‍यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ व अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसके अलावा, नामांकन के समय राज्‍य फार्मेसी काउंसिल या फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया  से वैध पंजीकरण के साथ न्‍यूनतम 50 प्रतिशन अंको के साथ फार्मेसी में डिप्‍लोमा / बीएससी अनिवार्य होगी।

 

Indian Air Force Medical Assistant Recruitment 2024 (Group Y Rally):  चयन प्रक्रिया/परीक्षा का पाठ्यक्रम

(ए) शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण

इसमें 1.6 किमी की दौड़ 7 मिनट में ( 21 वर्ष के आयु के अभ्‍यर्थी के लिए) और 7 मिनट 30 सेकंड (21 वर्ष से अधिक आयु के उम्‍मीदवार और फार्मेसी में डिप्‍लोमा/बी.एससी. धारकों के लिए) इसके अलावा क्‍वालिफाई करने के लिए निर्धारित समय के भीतर 10 पुश अप्‍स, 10 सिट-अप्‍स और 20 स्‍क्ैकटस करने होगें।

(बी) लिखित परीक्षा

स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण पास करने के बाद अभ्‍यर्थी को उसी दिन लिखित परीक्षा देनी होगी परीक्षा वस्‍तुनिष्‍ठ प्रकार की होगी और अंग्रेजी पेपर को छोड़कर पेपर द्विषाषी (अंग्रेजी व हिंदी) प्रकार का होगा उत्‍तर ओएमआर शीट पर अंकित करने से पहले विस्‍तुत प्रक्रिया बताई जाएगी। परीक्षा की अवधि 45 मिनट होगी और इसमें 10+2 सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुसार अंग्रेजी के 20, और रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस के 30 प्रश्‍न शामिल होगें

  • परिणाम उसी दिन घोषित किये जायेंगे।
  • प्रत्येक सही उत्‍तर के लिए 01 अंक
  • बिना प्रयास किए गए प्रश्‍न के लिए शून्‍य (0) अंक
  • प्रत्‍येक गलत उत्‍तर या उत्‍तर के रूप में एक से अधिक विकल्‍प चुनने पर 0.25 अंक काटे जाएंगे।

 

Indian Air Force Medical Assistant Recruitment 2024 (Group Y Rally):  महत्वपूर्ण तिथियां

दिनांक 03 जुलाई 2024 से ऑनलाइन फार्म भरे जायेंगे। तथा 12 जुलाई 2024 तक यह भरे जायेगें। 

अभ्‍यर्थी को समय रहते आवेदन कर देना चाहिए। अंतिम समय में ऑनलाइन संमंधि समस्‍या या नेटवर्क स्‍लो जैसी समस्‍या से बचा जा सके।

Indian Air Force Medical Assistant Recruitment 2024 (Group Y Rally):  आवेदन शुल्‍क

पंजीकरण शुल्‍क रू. भर्ती रैली के लिए उम्‍मीदवार को 100 रूपये (जीएसटी अलग से) का भुगतान करना होगा शुल्‍क का भुगतान ऑनलाइन मोड में ही करना होगा। नेट बैंकिग डेबीट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड ई मित्र कियोस्‍क या यूपीआई माध्‍यम से किया जा सकता है। शुल्‍क भुगतान की अंतिम तिथि के बाद नियक्रिय हो जायेगा। उम्‍मीदवार को सलाह दी जाती हे कि वह गेटवे पर दिए गए निर्देशों का पालन करें। व अपने लेनदेन के रिकार्ड का विवरण रखें।

 

Indian Air Force Medical Assistant Recruitment 2024 (Group Y Rally):  पदों का विवरण वर्गवार

  1. ग्रुप वाईमेडिकल असिस्‍टेंट
  2. ग्रुप वाईमेडिकल असिस्‍टेंट (फार्मेसी में डिप्‍लोमा/बी.एससी. धारकों के लिए)

Indian Air Force Medical Assistant Recruitment 2024 (Group Y Rally)  : महत्‍वपूर्ण  लिंक

You Also Read This

SSC CGL Combined Exam and Syllabus 2024

Bihar Police 21391 Constable Post Recruitment 2024

Share on Social Media:

2 thoughts on “Indian Air Force Medical Assistant Recruitment 2024 : भारतीय वायु सेना में शामिल होने के लिए एक सुनहरा मौका – आवेदन करें यहाँ से:-”

Leave a comment