Rajasthan BSTC Exam And Syllabus 2024 : राजस्थान के अभ्यर्थियों के लिए बीएसटीसी 2024 का नोटिफिकेशन जारी , देखें विस्तृत जानकारी और आज ही आवेदन करे यहाँ से :-

Rajasthan BSTC Exam And Syllabus 2024

Rajasthan BSTC Exam And Syllabus 2024 यदि आप राजस्‍थान बीएसटीसी 2024 के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। बीएसटीसी में अच्‍छे अंक लाने के लिए एक बेहतर रण्‍नीति की आवश्‍यकता है। आप हमारे द्वारा दि हुई जानकारी को फॉलो करें। एवं एक सीट अपने लिए रिजर्व करें।

Rajasthan BSTC Exam And Syllabus 2024  :  हेतु न्‍यूनतम शैक्षणिक योग्‍यता

उम्‍मीदवार को किसी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से 12वीं कक्षा न्‍यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्‍तीर्ण होना चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्‍मीदवारों के लिए 45 प्रतिशत अंक होना चाहिए।

Rajasthan BSTC Exam And Syllabus 2024  :  आवेदन करने की प्रक्रिया

  • अभ्‍यर्थी को बोर्ड की आधिकारीक वेबसाइड पर जाकर नोटिफिकेशन लिए दिये निर्देशानुसार आवेदन को भरे
  • आवेदन करने के लिए ई‍-मित्र पर जाकर भी कर सकते है
  • आवेदन करने कि लिए बोर्ड की वेबसाइड https पर जाकर अधिक जारकारी लें।
  • आवेदन फॉर्म में भरी गई सूचना से भिन्‍न पाई गई तो उस अभ्‍यर्थी का आवेदन रद्द कर दिया जायेगा व इसकी जिम्‍मेदारी सारी स्‍वयं आवेदक अभ्‍यर्थी की होगी।

Rajasthan BSTC Exam And Syllabus 2024  :  महत्‍वपूर्ण तिथियां 

  • राजस्‍थान बीएसटीसी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 मई से शुरू होंगे, आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई तक रखी गई है राजस्‍थान बीएसटीसी 2024 के लिए एग्‍जाम 30 जून 2024 को आयोजित किया जायेगा।
  • अभ्‍यर्थी को समय रहते आवेदन कर देना चाहिए। अंतिम समय में ऑनलाइन संमंधि समस्‍या या नेटवर्क स्‍लो जैसी समस्‍या से बचा जा सके।

 Rajasthan BSTC Exam And Syllabus 2024 :  आवेदन शुल्‍क

  • राजस्‍थान प्री डीएलएड (सामान्‍य)/ राजस्‍थान प्री डीएलएड (संस्‍कृत) दोनों में से एक  450/-
  • राजस्‍थान प्री डीएलएड (सामान्‍य)/ राजस्‍थान प्री डीएलएड (संस्‍कृत) दोनों के लिए   500/-

परीक्षा शुल्‍क की वापसी से संबंधित किसी दावे पर विचार नहीं किया जायेगा औन न ही परीक्षा शुल्‍क किसी अन्‍य परीक्षा हेतु आरक्षित किया जायेगा। विवरण नोटिफिकेशन में दर्शांया गया । कृपया एक बार नोटिफिकेशन का अध्‍ययन कर लेवें। शुल्‍क का भुगतान ऑनलाइन मोड में ही करना होगा। नेट बैंकिग डेबीट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड ई मित्र कियोस्‍क या यूपीआई माध्‍यम से किया जा सकता है। शुल्‍क भुगतान की अंतिम तिथि के बाद नियक्रिय हो जायेगा।

Rajasthan BSTC Exam And Syllabus 2024  :  आवेदक को आयु वर्ग में न्‍यूनतम 12वीं कक्षा के अनुरूप तथा अधिकतम 28 वर्ष का हो सकता है।  इसके अलावा राजस्‍‍थान के अभ्‍यर्थी को आरक्षण के अनुसार छुट का प्रावधान होगा।

Rajasthan BSTC Exam And Syllabus 2024 :  परीक्षा का पाठ्यक्रम (BSTC Syllabus )

राजस्‍थान बीएसटीसी परीक्षा 2024 का आयोजन राज्‍य स्‍तर पर किया जायेगा। इस परीक्षा में अभ्‍य‍र्थीयों को बहुविक्‍लपिय प्रश्‍न पूछे जायेगें। परीक्षा के तीन पार्ट होंगे हिंदी, संस्‍कृत और अंग्रेजी। अंग्रेजी वाला पार्ट सभी अभ्‍य‍र्थीयों के लिए होगा। व हिंदी व संस्‍कृत के लिए उम्‍मीदवार के पास विकल्‍प होगा।

  • परीक्षा के चार खण्‍ड होगे और प्रत्‍येक खण्‍ड में प्रश्‍नों की संख्‍या 50 होगीं।
  • यहाँ परीक्षा कुल 600 अंको की होगी जिसमें कुल 200 प्रश्‍न पूछे जायेगे।
  • प्रप्‍येक प्रश्‍न 3 अंको का होगा
  • प्रश्‍न पत्र की समयावधी 3 घंटो की होगी
  • किसी भी गलत उत्‍तर के लिए कोई नकारात्‍मक अंकन नहीं किया जायेगा।

राजस्‍थान बीएसटीसी परीक्षा 2024 सिलेबस में मेंटल एबिलिटि, राजस्‍थान की जनरल अवेयरनेस, टीचिंग एप्‍टीट्ड और लैंग्‍वेज एबिलिटी पर टॉपिक दिये जायेगे।

  • मानसिक क्षमता
  • सामान्‍य जागरूकता
  • शिक्षण योग्‍यता
  • भाषा क्षमता 1. अंग्रेजी 2. संस्‍कृत 3. हिंदी

 

Rajasthan BSTC Exam And Syllabus 2024 : महत्‍वपूर्ण  लिंक

Conclusion

Sarkari Result Academy के इस आर्टिकल द्वारा हमारा उदेश्य आपको राजस्थान में VMOU  द्वारा जारी  Rajasthan BSTC Exam And Syllabus 2024 के लिए नोटिफिकेशन की विस्तृत जानकारी देना था ,और हम उम्मीद करते है कि  हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी  सिद्ध होगी यदि आप Rajasthan BSTC Exam And Syllabus 2024  से जुडी और कोई जानकारी चाहते है तो आप निचे कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है |

You Also Read This

Bihar Police 21391 Constable Post Exam date

Rajasthan High Court Recruitment 2024

Share on Social Media:

1 thought on “Rajasthan BSTC Exam And Syllabus 2024 : राजस्थान के अभ्यर्थियों के लिए बीएसटीसी 2024 का नोटिफिकेशन जारी , देखें विस्तृत जानकारी और आज ही आवेदन करे यहाँ से :-”

Leave a comment