Madras High Court 2329 Post Recruitment: Madras High Court 2329 विभिन्‍न पदों पर ज्ञापन जारी किया गया- देखें पूरा नोटिफिकेशन और आज ही करे आवेदन यहाँ से :-

MHC Madras High Court 2329 Post Recruitment 2024 : Madras High Court 2300+ विभिन्‍न पदों पर ज्ञापन जारी किया गयादेखें  पूरा नोटिफिकेशन और आज ही करे अवदान यहाँ से :-

MHC Madras High Court 2329 Post Recruitment Notification Updates

Madras High Court 2329 Post Recruitment

Madras High Court  द्वारा  2300+ विभिन्‍न पदों पर ज्ञापन जारी किया है ऐसे जो इस भर्ती का इंतजार कर रहे थे उनके लिए खुशखबरी है रिडर, ड्राईवर, जेराक्‍स ऑपरेटर समेत विभिन्‍न पदों के लिए मद्रास हाई कोर्ट द्वारा आवेदन मांगे गये है। वे अभ्‍यर्थी जो इन पदों के लिए अर्हताएं रखते है वे शिर्घ आवेदन करें आवेदन करने के विभाग कि आधिका‍रीक वेबसाइड पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। मद्रास हाई कोर्ट 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म 28 अप्रैल से भरे जायेगे । अभ्‍यर्थी को लिखित परीक्षा समेत स्‍किल टेस्‍ट भी पास करना होगा।

MHC Madras High Court 2329 Post Recruitment:  न्‍यूनतम शैक्षणिक योग्‍यता

मद्रास उच्‍च न्‍यायालय भर्ती 2024 के लिए आवेदक को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि वह उचित पात्रता व मापदंड रख्‍ता हो

मद्रास होई कोर्ट के विभिन्‍न पदों के लिए शैक्षणिक योग्‍यताएं भिन्‍न-भिन्‍न है तथा हर पद के लिए आयु सीमा भी भिन्‍न है

  • परीक्षक, रीडर, जूनियर और सीनियर, बेलीफ, प्रोसेस सर्वर, जेरॉक्‍स ऑपरेटर, लेखक पद के विभिन्‍न उम्‍मीदवारों को माध्‍यमिक विद्ालय छोड़ने को पमाण पत्र (एसएलएससी) परीक्षा उत्‍तीर्ण करनी होगी या उच्‍चतर माध्‍यमिक या बेचलर डिग्री या कॉलेज अध्‍ययन पाठय्क्रमो में प्रवेश लेना होगा।
  • ड्राइवर आवेदकों को किसी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से 8वीं कक्षा उत्‍तीर्ण होना चाहिए व इसके अलावा उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
  • सफाई कर्मचारी/मेहतर, माली चौकीदार।रात को चौकीदार, मसालची चौकीदार, स्‍वीपर, वाटरमेन/वाटरवूमन, मसालची आवेदको को तमील भाषा पढ़ने, लिखने में सक्षम होना चाहिए। कॉपिस्‍ट अटेंडर, ऑफिस असिस्‍टेंट  उम्‍मीदवारों को किसी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से 8वीं कक्षाा उत्‍तीर्ण होना चाहिए।

MHC Madras High Court 2329 Post Recruitment 2024 :  आवेदन करने की प्रक्रिया

मद्रास उच्‍च न्‍यायालय भर्ती 2024 के लिए अभ्‍यर्थी को निम्‍न स्‍टेप्‍स फोलो करने होगे।

  • सबसे पहले मद्रास हाई कोर्ट की आधिकारीक वेबसाइड पर जाये https://www.mhc.tn.gov.in/ वेबसाइड
  • इसके बाद भर्ती अधिसूचना का लिंक खोजे, जो अभ्‍यर्थी ने पहले पंजीकरण नहीं कर रखा हे वे सबसे पहले पंजीकरण की प्रक्रिया करे। पंजीकरण करने के बाद आपको एक आईडी व पासवर्ड मिलेगा जो आपको आगे लाॅग इन करने में हेल्‍प करेगा
  • आवेदन फॉर्म में भरी गई सू इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई सारी सूचनाएं व्‍यक्तिगत जानकारीयां, योग्‍यता आदि आवेदन पत्र में दर्ज करे। फोटो हस्‍ताक्षर आदि को अपलोड करें। सारी जानकरीयां सही व पूर्ण होनी चाहिए। इसके बाद आवेदन को सबमिट करें।

फाइनल सबमिट करने से पूर्व एक बार फॉर्म को जांच ले चना से भिन्‍न पाई गई तो उस अभ्‍यर्थी का आवेदन रद्द कर दिया जायेगा व इसकी जिम्‍मेदारी सारी स्‍वयं आवेदक अभ्‍यर्थी की होगी।

 

MHC Madras High Court 2329 Post Recruitment 2024 :  महत्‍वपूर्ण तिथियां

मद्रास उच्‍च न्‍यायालय भर्ती 2024 के लिए

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक दिनांक 28 अप्रैल 2024
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम दिनांक 27 मई 2024

अभ्‍यर्थी को समय रहते आवेदन कर देना चाहिए। अंतिम समय में ऑनलाइन संमंधि समस्‍या या नेटवर्क स्‍लो जैसी समस्‍या से बचा जा सके।

 

MHC Madras High Court 2329 Post Recruitment 2024 :  आवेदन शुल्‍क

मद्रास उच्‍च न्‍यायालय भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्‍क के रूप में

सामान्‍य, ओबीसी, डीसी, बीसीएम, एमबीसी वर्ग के लिए                    500/- रूपये

अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ ईडब्‍ल्‍यूएस/विध्‍वा/पीएच और एक्‍स सर्विस मेन 750/- रूपये

शुल्‍क का भुगतान ऑनलाइन मोड में ही करना होगा। नेट बैंकिग डेबीट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड ई मित्र कियोस्‍क या यूपीआई माध्‍यम से किया जा सकता है। शुल्‍क भुगतान की अंतिम तिथि के बाद नियक्रिय हो जायेगा।

MHC Madras High Court 2329 Post Recruitment 2024 :  पदों का विवरण वर्गवार

पद नाम

पदों की संख्‍या

परीक्षक

60

रीडर

11

सीनियर बेलीफ

100

जूनियर बेलीफ/ प्रोसेस सर्वर

242

जेरॉक्‍स ऑपरेटर

53

प्रोसेस लेखक

01

ड्रइवर

27

ऑफिस असिस्‍टेंट

638

कॉपिस्‍ट  अटेंडर

16

माली

12

सफाई कर्मचारी/मेहतर

202

चौकीदार/रात चौकीदार

459

मसालची चौकीदार

85

रात चौकीदार मसालची

18

स्‍वीपर, वाटरमेन/वाटरवूमन

01

मसालची

402

 

MHC Madras High Court 2329 Post Recruitment 2024 : आयु सीमा

मद्रास उच्‍च न्‍यायालय भर्ती 2024 के लिए

आवेदक को आयु वर्ग में न्‍यूनतम 18 साल तथा अधिकतम 32 साल का हो सकता है।  इसके अलावा अभ्‍यर्थी को आरक्षण के अनुसार छुट का प्रावधान होगा।

एससी, एसटी व विधवा महिला को 18 वर्ष न्‍यूनतक  and 37 अधिकतम

पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग मुसलिम, 18 वर्ष न्‍यूनतक  and 34 अधिकतम

अन्‍य सभी सामान्‍य वर्ग 18 वर्ष न्‍यूनतक  and 32 अधिकतम

MHC Madras High Court 2329 Post Recruitment:  चयन का आधार

  • लिखित परीक्षा परीक्षा में बहुविकल्‍पीय आधारित प्रश्‍न पूछे जायेंगें।
  • स्किल टेस्‍ट अपनी पद के अनुसार योग्‍यता से संबंधित
  • साक्षात्‍कार अंतिम चरण के दौरान

                                     

MHC Madras High Court 2329 Post Recruitment: महत्‍वपूर्ण लिंक

Official Website: – Click Here

Apply Online: – Click Here

You Also Read This

UPSC CDS – II Recruitment 2024

UPSSSC Junior Engineer 4000 Post Recruitment

 

Madras High Court 2329 Post Recruitment
Share on Social Media:

2 thoughts on “Madras High Court 2329 Post Recruitment: Madras High Court 2329 विभिन्‍न पदों पर ज्ञापन जारी किया गया- देखें पूरा नोटिफिकेशन और आज ही करे आवेदन यहाँ से :-”

Leave a comment