Gujarat High Court Stenographer Recruitment 2024 : : गुजरात हाई कोर्ट द्वारा स्‍टेनोग्राफर के 245 पदों पर निकाली भर्ती – ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी यहाँ से करें आवेदन

Gujarat High Court Stenographer Vacancy 2024

Gujarat High Court Stenographer Vacancy 2024: गुजरात हाई कोर्ट द्वारा स्‍टेनोग्राफर के 245 पदों पर निकाली भर्ती यह भर्ती स्‍टेनोग्राफर ग्रेड 1 व ग्रेड 2 के लिए निकाली गई है ये एक अवसर हे उन अभ्‍यर्थीयों के लिए जो स्‍टेनोग्राफर के लिए तैयारी कर रहें है इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म 6 मई 2024 से मांगे गये हे तथा अंतिम दिनांक 26 मई तक रखी गई है

Gujarat High Court Stenographer Vacancy 2024 :  हेतु न्‍यूनतम शैक्षणिक योग्‍यता

 गुजरात हाई कोर्ट भर्ती स्‍टेनोग्राफर ग्रेड 1 व ग्रेड 2 के लिए निम्‍न योग्‍यताएं निर्धारित कि गई है

  • अभ्‍यर्थी को किसी मान्‍यता प्रात्‍त विश्‍वविद्यालय से बेचलर डिग्री प्राप्‍त होना चाहिए।
  • शार्ट हेंड लिखित गति 100 से 120 शब्‍द पर मिनिट होना चाहिए।
  • अभ्‍यर्थी को कम्‍प्‍यूटर का सामान्‍य ज्ञान होना चाहिए।
  • इसके अलावा हिंदी, अंग्रेजी व गुजराती (लोकल भाषा) का ज्ञान होना चाहिए।

 

Gujarat High Court Stenographer Vacancy 2024:  आवेदन करने की प्रक्रिया

  • अभ्‍यर्थी आवेदन केवल ऑनलाइन मोड मे ही कर सकता है
  • अभ्‍यर्थी को यह सुनिश्चित कर लेना च‍ाहिए की वह इस भर्ती से संबंधित अपनी सारी अर्हताए्र रखता है
  • सबसे पहले अभ्‍यर्थी को गुजरात हाई कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइड पर विजिट करना होगा। वहां से आॅफिशियल नॉटिफिकेशन डाउनलोड करें उसमे दर्शाये अनुसार आवेदन फॉर्म में चाही गई सारी जानकरीयां दर्ज करें।
  • सारी जानकरीयां सही व पूर्ण होनी चाहिए। इसके बाद आवेदन को सबमिट करें।
  • फाइनल सबमिट करने से पूर्व एक बार फॉर्म को जांच ले               
  • आवेदन फॉर्म में भरी गई सूचना से भिन्‍न पाई गई तो उस अभ्‍यर्थी का आवेदन रद्द कर दिया जायेगा व इसकी जिम्‍मेदारी सारी स्‍वयं आवेदक अभ्‍यर्थी की होगी।
  • इसके बाद फाइलन सबमिट कर दें
  • आवेदन फॉर्म में भरी गई सूचना से भिन्‍न पाई गई तो उस अभ्‍यर्थी का आवेदन रद्द कर दिया जायेगा व इसकी जिम्‍मेदारी सारी स्‍वयं आवेदक अभ्‍यर्थी की होगी।

Gujarat High Court Stenographer Vacancy 2024: महत्‍वपूर्ण तिथियां   

  • गुजरात हाई कोर्ट स्‍टेनोग्राफर ग्रेड 1 व ग्रेड 2 के लिए महत्‍वपूर्ण दिनांक
  • आवेदन फॉर्म प्रारंभ दिनांक 06 मई 2024 से
  • आवेदन फॉर्म की अंतिम दिनांक 26 मई 2024 तक
  • परीक्षा दिनांक  16 जून 2024
  • स्‍टेनोग्राफर के लिए स्किल परीक्षाजुलाई 2024
  • स्‍टेनोग्राफर के लिए साक्षात्‍कार अगस्‍त या सितंबर 2024

अभ्‍यर्थी को समय रहते आवेदन कर देना चाहिए। अंतिम समय में ऑनलाइन संमंधि समस्‍या या नेटवर्क स्‍लो जैसी समस्‍या से बचा जा सके। अंतिम दिनांक के बाद कोई आवेदन स्‍वीकार नहीं किये जायेगें। व साइड को निष्क्रिय कर दिया जायेगा।

 

Gujarat High Court Stenographer Vacancy 2024: आवेदन शुल्‍क

  • अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ ईडब्‍ल्‍यूएस/ पीएच और एक्‍स सर्विस मेन 750/- रूपये|
  • अन्‍य सभी अभ्‍यर्थीयों के लिए 1500/- रूपये |
  • शुल्‍क का भुगतान ऑनलाइन मोड में ही करना होगा। नेट बैंकिग डेबीट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड ई मित्र कियोस्‍क या यूपीआई माध्‍यम से किया जा सकता है। शुल्‍क भुगतान की अंतिम तिथि के बाद नियक्रिय हो जायेगा।

 

Gujarat High Court Stenographer Vacancy 2024: आयु सीमा

अंग्रेजी स्‍टेनोग्राफर ग्रेड ।।  के लिए अभ्‍यर्थी को न्‍यूनतम 21 वर्ष का व अधिकतम 40 वर्ष का होना चाहिए।

अंग्रेजी स्‍टेनोग्राफर ग्रेड ।।।  के लिए अभ्‍यर्थी को न्‍यूनतम 21 वर्ष का व अधिकतम 35 वर्ष का होना चाहिए।

Gujarat High Court Stenographer Vacancy 2024: पदों का विवरण

गुजरात हाई कोर्ट स्‍टेनोग्राफर ग्रेड 1 व ग्रेड 2 के लिए पदों की 245 होगी।

सबोर्ड‍नेट कोर्ट

अंग्रेजी स्‍टेनोग्राफर ग्रेड ।। (क्‍लास ।।)  के लिए —  122 पद

अंग्रेजी स्‍टेनोग्राफर ग्रेड ।।। (क्‍लास ।।।) के लिए  — 122 पद

इड्रस्‍ट्रीयल और लेबर कोर्ट

अंग्रेजी स्‍टेनोग्राफर ग्रेड ।। (क्‍लास ।।)  के लिए  — 01 पद

 

Gujarat High Court Stenographer Vacancy 2024: :  परीक्षा का पाठ्यक्रम

गुजरात हाई कोर्ट स्‍टेनोग्राफर ग्रेड । व ।। के लिए

  • परीक्षा में कुल 100 अंको की होगी
  • स्‍टेनोग्राफर स्किल टेस्‍ट 70 अंक
  • स्‍टेनोग्राफर के लिए साक्षात्‍कार 30 अंक
  • अंतिम चरण में दस्‍तावेज सत्‍यापन होगा।

Gujarat High Court Stenographer Vacancy 2024 : महत्‍वपूर्ण  लिंक

गुजरात हाई कोर्ट स्‍टेनोग्राफर ग्रेड । व ।। के लिए आवेदन लिंक

 

You Also Read This

Navodaya Vidhalaya Peons 1377 Post Bharti

Healthcare Department Data Entry Operator 300 Post Recruitment

Share on Social Media:

2 thoughts on “Gujarat High Court Stenographer Recruitment 2024 : : गुजरात हाई कोर्ट द्वारा स्‍टेनोग्राफर के 245 पदों पर निकाली भर्ती – ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी यहाँ से करें आवेदन”

Leave a comment