SSC CGL Combined Exam And Syllabus 2024: एसएसीसी सीजीएल 2024 के लिए एग्जाम अपडेट और सिलेबस जारी: यहाँ से चेक करें
SSC CGL Combined Exam And Syllabus 2024 Updates
स्टाफ सेलेक्शन कमिशन एसएसीसी ने 2024-25 के लिए एग्जाम केलेंडर किया जारी, इस नोटिफिकेशन में एसएससी, एमटीएस और सीएचएसएल सहित सारी एग्जाम से संबंधित सारी जानकारीयां जैसे दिनांक, शुल्क, एवं आदि जानकारीयां सम्मिलित है। कैलेंडर के मुताबिक 2024-25 की परीक्षा के लिए शैडयुल जारी किया है अभ्यर्थी बोर्ड की आफिशियल वेबसाइड पर विजिट कर डिटेल्स देख सकते है। व इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारीयां हमारे इस आर्टिकल में मौजूद है। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक वेबसाइड पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
SSC CGL Combined Exam And Syllabus 2024 : हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्रात्त विश्वविद्यालय से बेचलर डिग्री प्राप्त होना चाहिए।
SSC CGL Combined Exam And Syllabus 2024 : आवेदन करने की प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को बोर्ड की वेबसाइड पर जाकर रजिस्ट्रेस्शन करना होगा।
इसके बाद अभ्यर्थी को एक लॉगइन व पासवर्ड दिया जायेगा, इस लॉगइन आई की मदद से लॉगइन करें। आवेदन पत्र में लिखित सारी जानकारीयां सही-सही व ढ़ग से भरीये। इसके बाद आपसे मांगे गये। फोटो, हस्ताक्षर को व अन्य डाक्यूमेंट जो आपसे मांगे गये है को अपलोड करें। आवेदन फॅर्म का एक बार पुन: चेक करकें। फाइनल सबमिट करें
आवेदन फॉर्म में भरी गई सूचना से भिन्न पाई गई तो उस अभ्यर्थी का आवेदन रद्द कर दिया जायेगा व इसकी जिम्मेदारी सारी स्वयं आवेदक अभ्यर्थी की होगी।
SSC CGL Combined Exam And Syllabus 2024 : महत्वपूर्ण तिथियां
- एसएससी सीजीएल 2024 के लिए नोटिफिकेशन 11 जून को प्रांरभ होगें
- इसकी अंतिम तिथि 10 जुलाई तक होगी।
- परीक्षा की तारीख आगस्त या सितम्बर में स्भावित है।
अभ्यर्थी को समय रहते आवेदन कर देना चाहिए। अंतिम समय में ऑनलाइन संमंधि समस्या या नेटवर्क स्लो जैसी समस्या से बचा जा सके।
SSC CGL Combined Exam And Syllabus 2024 : आवेदन शुल्क
सामान्य व ओबीसी के अभ्यर्थी को रूपये 100
महिला,एससी,एसटी,पीडब्ल्यूडी और एक्स सर्विस मेन के लिए नि:शुल्क होगी
परीक्षा शुल्क की वापसी से संबंधित किसी दावे पर विचार नहीं किया जायेगा औन न ही परीक्षा शुल्क किसी अन्य परीक्षा हेतु आरक्षित किया जायेगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला, एवं पूर्व सैनिकों से संबंधित उम्मीदवारों को छूट दी गई है जिसका विवरण नोटिफिकेशन में दर्शांया गया । कृपया एक बार नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लेवें।
SSC CGL Combined Exam And Syllabus 2024 : पदों की संख्या
इस बार एसएससी ने पदों की संख्या लगभग 7500 बताई है
आरक्षण के अनुसार पदों की वर्गवार विवरण बोर्ड की वेबसाइड पर जाकर अध्ययन कर सकते है।
SSC CGL Combined Exam And Syllabus 2024 : Age Limit
आवेदक को आयु वर्ग में न्यूनतम 18 साल तथा अधिकतम 28 साल का हो सकता है। इसके अलावा अभ्यर्थी को आरक्षण के अनुसार छुट का प्रावधान होगा।
SSC CGL Combined Exam And Syllabus 2024 : परीक्षा का पाठ्यक्रम
टियर एक के लिए
प्रश्नों की कुल् संख्या 100 होगी । तथा कुल अंक 200 में दिये जायेगें जिसकी समय सीमा 1 घंटा (60मिनट) होगी।
चार प्रकार के पेपर जिसमें सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स, गणितीय सक्रियाएं, व जनरल अंग्रेजी के 25-25 प्रश्न पूछे जायेगे।
- परीक्षा में बहुविकल्पीय आधारित प्रश्न पूछे जायेंगें।
- नकारात्मक अंकन 0.5 होगा।
टियर दो के लिए
टियर दो के लिए प्रश्नों की संख्या 500 होगी, व समय सीमा 2.40 घंटाा होगी
इसमें गणितीय संक्रिया के 100 प्रश्न, अंग्रेजी ग्रामर और वोकेब 200 प्रश्न, सांख्यिकी के 100 व सामान्य ज्ञान और फाइनेंस और इकोनॉमिक्य के 100 प्रश्न होगें।
- परीक्षा में बहुविकल्पीय आधारित प्रश्न पूछे जायेंगें।
- नकारात्मक अंकन 0.5 होगा।
- सलेक्शन का आधार में प्राप्त लिखित परीक्षा टियर दो में प्राप्त अंको के आधार पर होगा।
SSC CGL Combined Exam And Syllabus 2024 : महत्वपूर्ण लिंक
Official Website: – Click Here
Apply Online: – Click Here
You Also Read This
1 thought on “SSC CGL Combined Exam And Syllabus 2024 : एसएसीसी सीजीएल 2024 के लिए एग्जाम अपडेट और सिलेबस जारी: यहाँ से चेक करें”