Rajasthan High Court Recruitment 2024 राजस्‍थान उच्‍च न्‍यायालय, जोधपुर द्वारा रेफरेन्‍स असिस्‍टेंट एवं लाईब्ररी रेस्‍टोरर के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन निकाले गये।

Rajasthan High Court Recruitment 2024 : राजस्‍थान उच्‍च न्‍यायालय, जोधपुर द्वारा रेफरेन्‍स असिस्‍टेंट एवं लाईब्ररी रेस्‍टोरर के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन निकाले गये।

Rajasthan High Court Recruitment 2024 Notification Update

Rajasthan High Court Recruitment 2024

राजस्‍थान उच्‍च न्‍यायालय, जोधपुर द्वारा रेफरेन्‍स असिस्‍टेंट एवं लाईब्ररी रेस्‍टोरर के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन निकाले गये है योग्‍यता रखने वाले उम्‍मीदवार जो इस भर्ती हेतु चाहने वाली सारी अर्हताएं रखता हो आवेदन कर सकता है आवेदन करने के लिए राजस्‍थान उच्‍च न्‍यायालय की आधिकारीक वेबसाइड पर जाकर आवेदन फॉर्म डाल सकते है।

Rajasthan High Court Recruitment 2024 : राजस्‍थान उच्‍च न्‍यायालय हेतु न्‍यूनतम शैक्षणिक योग्‍यता

उम्‍मीदवार के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से स्‍न्‍नातक और इसके साथ बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस की डिग्री होनी चाहिए या भारत में कानून द्वारा स्‍थापित विश्‍वविद्वालय से समकक्ष परीक्षा पास हो।

Rajasthan High Court Recruitment 2024 : राजस्‍थान उच्‍च न्‍यायालय हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दिशा-निर्देश्‍ उच्‍च न्‍यायालय की बेवसाइड पर उपलब्‍ध है। ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व दिशा निर्देशो को ध्‍यान पूर्वक अध्‍ययन करले।

ऑनलादन आवेदन में समस्‍त जानकारी जो की मांगी गई है को अवश्‍य अंकित करें। कोई सूचना गलत या आवेदन फॉर्म में भरी गई सूचना से भिन्‍न पाई गई तो उस अभ्‍यर्थी का अावेदन रद्द कर दिया जायेगा व इसकी जिम्‍मेदारी सारी स्‍वयं आवेदक अभ्‍यर्थी की होगी।

Rajasthan High Court Recruitment 2024 : महत्‍वपूर्ण तिथियां

विज्ञापन जारी होनी की दिनांक

27/04/2024

आवेदन करने की प्रार‍ंभिक तिथि

29/04/2024 (सोमवार) दोपहर 01:00 बजे

आवेदन करने की अंतिम तिथि

18/05/2024 (शनिवार) सांय 05:00 बजे

अभ्‍यर्थी को समय रहते आवेदन कर देना चाहिए। अंतिम समय में ऑनलाइन संमंधि समस्‍या या नेटवर्क स्‍लो जैसी समस्‍या से बचा जा सके।

Rajasthan High Court Recruitment 2024 : आवेदन शुल्‍क जमा तिथि  

आवेदन शुल्‍क जमा की प्रार‍ंभिक तिथि

29/04/2024 (सोमवार) दोपहर 01:00 बजे

आवेदन शुल्‍क जमा की अंतिम तिथि

19/05/2024 (रविवार) सांय 05:00 बजे

शुल्‍क का भुगतान ऑनलाइन मोड में ही करना होगा। नेट बैंकिग डेबीट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड ई मित्र कियोस्‍क या यूपीआई माध्‍यम से किया जा सकता है। शुल्‍क भुगतान की अंतिम तिथि के बाद नियक्रिय हो जायेगा।

Rajasthan High Court Recruitment 2024 : राजस्‍थान उच्‍च न्‍यायालय हेतु आवेदन शुल्‍क

श्रेणी वर्ग वार

आवेदन शुल्‍क

सामान्‍य वर्ग/ अन्‍य पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर श्रेणी) / अति पिछड़ा वर्ग ((क्रीमीलेयर श्रेणी) अन्‍य राज्‍य के आवेदक

750/- रूपये

राजस्‍थान राज्‍य के अन्‍य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी)/ अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक

600/- रूपये

दिव्‍यांगजन/राजस्‍थान राज्‍य के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के आवेदक/भूतपूर्व सैनिक

350/- रूपये

नोट-: परीक्षा शुल्‍क की वापसी से संबंधित किसी दावे पर विचार नहीं किया जायेगा औन न ही परीक्षा शुल्‍क किसी अन्‍य परीक्षा हेतु आरक्षित किया जायेगा। जब तक की विज्ञापन ही निरस्‍त नहीं कर दिया जाता। निरस्‍त किये जाने के एक माह पश्‍चात किए गए परीक्षा शुल्‍क की वापसी के लिए कोई दावा नहीं किया जा सकता।

Rajasthan High Court Recruitment 2024 : राजस्‍थान उच्‍च न्‍यायालय हेतु पदों का विवरण वर्गवार

पद नाम

पदों की संख्‍या कुल

सामान्‍य

ईडब्‍ल्‍यूएस

एससी

एसटी

ओबीसी

एमबीसी

दिव्‍यांगजन

रेफरेन्‍स असिस्‍टेंट

03

03

लाईब्ररी रेस्‍टोरर

31

14 (04 महिला / 01 विधवा / 01 एक्‍स सर्विस)

03

04

03

06

01

01

 

 

Rajasthan High Court Recruitment 2024 : शारी‍रिक क्षमता  

आवेदक को मानसिक और शारीरिक रूप से स्‍वस्‍थ होना चाहिए और उसमें किसी प्रकार का ऐसा कोई मानसिक रोग या शारीरिक अपंगता नहीं होना चाहिए। आवेदक के चयन होने की दशा में उसे नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा उस प्रयोजन के लिए अधिसूचित किसी चिकित्‍सा प्राधिकरी का इस आश्‍य का प्रमाणपत्र प्रस्‍तुत करना होगा।

Rajasthan High Court Recruitment 2024 : आयु सीमा

आवेदक को आयु वर्ग में न्‍यूनतम 18 साल तथा अधिकतम 40 साल का हो सकता है।  इसके अलावा राजस्‍‍थान के अभ्‍यर्थी को आरक्षण के अनुसार छुट का प्रावधान होगा।

  • एससी/एसटी वर्ग के अभ्‍यर्थी को  5 साल
  • ओबीसी के अभ्‍यर्थी को 3 साल
  • एनसीसी केडेट के अभ्‍यर्थी को 3 साल
  • एक्‍स सर्विस मेन को 15 साल

Rajasthan High Court Recruitment 2024 : परीक्षा का पाठ्यक्रम

लिखित परीक्षा, इस परीक्षा में एक प्रश्‍न पत्र होगा जो कि 200 अंको का होगा।

क्र.सं.

प्रश्‍न पत्र

कुल अंक

समयावधि

1.

प्रथम पार्ट लाईब्रेरी और सांइस सूचना  

150

2 घंटा

2.

द्वतिय पार्ट कम्‍प्‍यूटर का सामान्‍य ज्ञान

50

  • परीक्षा में बहुविकल्‍पीय आधारित प्रश्‍न पूछे जायेंगें।
  • नकारात्‍मक अंकन नहीं होगा।
  • सलेक्‍शन का आधार लिखित परीक्षा में प्राप्‍त अंको के आधार पर होगा।

Rajasthan High Court Recruitment 2024 : महत्‍वपूर्ण  लिंक

official Website :- Click Here

Apply Online :- Click Here

You Also Read This:-

IBPS All India Gramin Bank Bharti 2024

Share on Social Media:

2 thoughts on “Rajasthan High Court Recruitment 2024 राजस्‍थान उच्‍च न्‍यायालय, जोधपुर द्वारा रेफरेन्‍स असिस्‍टेंट एवं लाईब्ररी रेस्‍टोरर के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन निकाले गये।”

Leave a comment